Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दंतेवाड़ा, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के गीदम थाना क्षेत्र में गीदम पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के दाैरान माेटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन आराेपिताें गुलशन नाहटा, कैलाश निषाद और रिज्जू केजे. काे गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के लोग हैदराबाद से पांच सोल्ड माेटरसाइकिल की चोरी कर फर्जी तरीके से किसी भी कार का नंबर लगाकर, फर्जी आरसी बुक बनाकर बेचने की तैयारी में थे। इनके कब्जे से सात लाख 50 हजार रुपये की पांच माेटरसाइकिल और प्रिंटर मशीनें बरामद की गई है। पुलिस माेटरसाइकिल चोर गिरोह के हैदराबाद के एक मुख्य आरोपित प्रवीण गोलछा की पतासाजी कर रही है।
इस कार्रवाई में गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल की मौजूदगी में एसआई शशिकांत यादव, एएसआई संतोष यादव, प्रशांत सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह और आरक्षक केशव पटेल ने कार्रवाई की है। एसडीओपी गोविंद दीवान ने इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की, साथ ही माेटरसाइकिल चोर गिरोह के सिंडिकेट का पता लगाया। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने आज शुक्रवार काे प्रेस वार्ता लेकर इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक मुख्य आरोपित की तलाश जारी है। इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस गिरोह में और कितने लोग शामिल थे, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गीदम पुलिस वाहनों की जांच के दौरान एक लाल रंग की स्प्लेंडर माेटरसाइकिल को रुकवाया । माेटरसाइकिल चालक ने अपना नाम गुलशन नाहटा निवासी गीदम बताया । माेटरसाइकिल में सीजी 17 सी 1880 आरटीओ नंबर प्लेट लगा हुआ था। वहीं जब इससे गाड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो इसने नहीं दिया। तभी पुलिस को इस पर शक हुआ और ऑनलाइन माेटरसाइकिल नंबर की डिटेल्स निकाली । पुलिस को पता चला कि यह माेटरसाइकिल का नंबर नहीं बल्कि महेश राम बघेल के नाम से रजिस्टर अल्टो कार का नंबर है । जिसके बाद पुलिस को शक हुआ की चोरी की माेटरसाइकिल है, इसके बाद पुलिस ने गुलशन को हिरासत में लिया । उससे पूछ-ताछ की गई तो उसने बताया कि गाड़ी हैदराबाद से चोरी कर लाई गई है। उसके गैराज में चार और माेटरसाइकिल जिसमें दाे बुलट, एक पल्सर और एक स्प्लेंडर खड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन माेटरसाइकिलाें को भी बरामद किया। जिसके बाद पूछ-ताछ में गुलशन ने अपने अन्य तीन साथी रिज्जू केजे., प्रवीण गोलछा, कैलाश निषाद के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस ने कैलाश निषाद और रिज्जू केजे. को भी पकड़ा। मुख्य आराेपित प्रवीण गोलछा हैदराबाद में है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस की पूछताछ में आराेपिताें ने बताया कि हैदराबाद में अलग-अलग माेटरसाइकिल शो-रूम से ग्राहकों ने जब माेटरसाइकिल खरीदी तो इस गिरोह के सदस्य उनका पीछा किए। वो माेटरसाइकिल कहां रख रहे हैं? कहां ले जा रहे हैं? उसका पता किए। फिर गिरोह के लोग मौका पाकर अलग-अलग दिन में माेटरसाइकिल चोरी किए। हैदराबाद में रहने वाला प्रवीण गोलछा इसका मुख्य आरोपित है। वह गीदम का ही रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से हैदराबाद में शिफ्ट है। गीदम के गुलशन नाहटा से परिचित था। दंतेवाड़ा जिला और बस्तर संभाग नक्सल इलाका हाेने से यहां किसी को पता नहीं चलेगा सोचकर वहां से चोरी की माेटरसाइकिल को यहां गांवों में बेचने इनके बीच डील तय हुई थी। प्रवीण ने वहां से चोरी की माेटरसाइकिल को पिकअप के माध्यम से गीदम भिजवाया। यहां गुलशन अपने साथी रिज्जू के साथ मिलकर गाड़ियों को लिया और अपने गैराज में छिपाकर रखा था। वहीं इन दोनों की जगदलपुर के कैलाश निषाद से जान-पहचान थी। कैलाश सीएससी सेंटर चलाने का काम करता है। वह नेट से जगदलपुर पासिंग सीजी-17 का रेंडमली गाड़ी नंबर निकाला। फिर फर्जी तरीके से आरसी बुक बनाया। जिसे ग्राहक को बेचने की तैयारी थी, उसके नाम को एडिट कर नया आरसी बुक तैयार किया। आरसी बुक में चिप की जगह एडिट कर चिप की फोटो लगाया। गाड़ी बेचने पर उससे मिलने वाले पैसे यह चारों बराबर बांटने के फिराक में थे। हालांकि, इससे पहले ही गीदम पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे