Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड में शुक्रवार को राशन अनाज की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया। कुशमुंडा पंचायत के ग्राम कोटचोरा तिरिलपी में ग्रामीणों की सजगता से एक महिला राशन डीलर को दिनदहाड़े सरकारी चावल बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस दौरान ओडिशा ले जा रहे एक व्यक्ति को भी ग्रामीणों ने धर दबोचा।
ग्रामीणों ने खुद निगरानी कर करीब 2050 किलोग्राम (41 बोरा) सरकारी चावल बरामद किया और तत्काल इसकी सूचना हाटगम्हरिया के अंचल अधिकारी ऋषि देव को दी। सीओ ने मौके पर पहुंचकर आरोपित महिला डीलर और अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। सभी बरामद चावल ग्रामीण मुंडा की जिम्मेदारी में रख दिए गए हैं।
जैसे ही मामला उजागर हुआ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और विभागीय टीम स्टॉक और वितरण की जांच कर रही है। हाटगम्हरिया सीओ ऋषि देव ने बताया कि दोषी पाए जाने पर महिला डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी, जमानत राशि जब्त हो सकती है और लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जा सकता है।
सरकार ने राशन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है ताकि फर्जी कार्ड और चोरी पर रोक लग सके। विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी डीलर की अनियमितता का पता चले तो हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक