दो वाहनों की चोरी से हड़कंप, थाना घेराव की चेतावनी
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)।

परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुली में बुधवार रात चोरों ने एक ही घर से दो वाहन चोरी कर इलाके में दहशत फैला दी। चोर सहदेव करुआ के घर से बुलेट मोटरसाइकिल (संख्या जेएच05डीएल-3929) और स्कूटी (संख्या जेएच05डीएक्स-6015) चुरा ले गए। घटना से बस्तीवासियों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। सहदेव करुआ जेएलकेएम नेता गणपति करुआ के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही गणपति करुआ और जेएलकेएम के जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह गुरुवार को मौके पर पहुंचे। गणपति करुआ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परसुडीह थाना क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय हो गई है। उन्होंने कहा कि इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबार खुलेआम चल रहा है, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग तक नहीं कर रही। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है, जिस कारण रोज नए अपराध हो रहे हैं। गणपति करुआ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द वाहन चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाना घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक