बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सुविधाएं
बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सुविधाएं


अयोध्या, 25 जुलाई (हि.स.)। देवकाली स्थित बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में योगी सरकार के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। कॉलेज में अब न केवल सामान्य रोगों का नहीं बल्कि गंभीर बीमारियों का भी प्रभावी इलाज उपलब्ध हो गया है। इस कारण मरीजों का भरोसा बढ़ा है और ओपीडी में मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कॉलेज में आधुनिक तकनीकों और बेहतर संसाधनों से ओपीडी आधुनिक सुविधा से लैस हैं। जांच सेवाओं में विस्तार के बाद डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो सका है। होम्योपैथिक दवाइयों के साथ प्राकृतिक चिकित्सा का समन्वय मरीजों को जल्दी ठीक करने में कारगर साबित हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले उन्हें बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब यह कॉलेज उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है।

प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह का दावा है कि भविष्य में और अधिक आधुनिक उपकरणों व विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि यह संस्थान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र बन सके। मरीजों की बढ़ती संख्या इसकी सफलता का प्रमाण है। उन्होंने बताया की कॉलेज में अनुभवी होम्योपैथिक विशेषज्ञों की टीम,सुसज्जित ओपीडी, महिला चिकित्सक, नियमित स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम,फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, पैथोलॉजी, ईसीजी, ऑक्सीजन, योगा वेलनेस सेंटर सुविधा उपलब्ध है।

देखिये, कैसे बढ़ी मरीजों की संख्या

वर्ष-मरीजों का उपचार

2022-23-73,064

2023-24-92,796

2024-25-1,15,286

नोट-वर्ष 2024-25 के आंकड़े अब तक के हैं।

आसानी से मिल जाएगा इन बीमारियों का इलाज

गठिया, साइटिका, माइग्रेन, अनिद्रा, डिप्रेशन, त्वचा रोग सोरायसिस, एक्जिमा, फंगल संक्रमण, श्वास रोग एलर्जी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, बार-बार सर्दी-खांसी, पेट रोग- गैस, कब्ज, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला, हेपेटाइटिस, पीलिया, महिला रोग-पीओसीडी, थायराइड, अनियमित माहवारी, सफेद पानी, गर्भधारण संबंधी समस्याएँ, बाल रोग विकास में देरी, भूख की कमी, बार-बार बीमारियों, ऑटिज्म, अन्य रोग- मधुमेह, हाई बीपी, बाल झड़ना, मोटापा, पारकिंसन रोग, मिर्गी, हार्मोनल रोग, किडनी फेल्योर, किडनी स्टोन, कान बहना, कान में दर्द, खून की कमी आदि का उपचार होता है।

हाल ही में हुए इलाज के नतीजे रहे शत प्रतिशत

प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने एक महिला के पैर में दर्द, खून की कमी व कमजोरी थी। उसे दो माह में स्वस्थ कर दिया। सुरेंद्र अग्रवाल (80) को पार्किंसन बीमारी में सुधार हुआ। डॉ चंद्रशेखर यादव ने रिंगवार्म की छह माह से पीड़ित मरीज को ठीक कर दिया। डा. माधुरी गौतम ने सात वर्ष के बच्चे की एडी एचडी की बीमारी को ठीक कर बड़ा करिश्मा कर दिखाया। परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉ विकास मिश्रा ने मरीज संतोष गौड़ का अँकुलीलौसिंग स्पॉन्डिलसिस सफल इलाज किया। डॉ सौम्या रघुवंशी के उपचार के बाद हर जगह से हारी 23 साल की महिला ने गर्भधारण किया। डॉ. तूलिका जैन ने 31 वर्ष की महिला का इलाज कर उनका कमरदर्द छू मंतर हो गया। इसी तरह अन्य चिकित्सकों ने भी जटिल बीमारी से रोगियों को निजात दिलाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय