Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 24 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग थाना क्षेत्र में दो किलोग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर संदिग्ध फरार हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पुलिस की तरफ से एनएच-102 पर थाने के गेट के पास रूटीन चेकिंग के दौरान बिना रजिस्ट्रशन वाले स्कूटर पर सवार व्यक्ति चेकिंग प्वाइंट से बचने की कोशिश करने लगा। संदेहास्पद स्थिति में उसने स्कूटर को वहीं छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने जब उस छोड़ी गई स्कूटर की जांच की, तो उसमें से करीब दो किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। स्कूटर और मादक पदार्थ को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। फरार आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश