अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से गिनती सीख रही कांग्रेस: केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,24 जुलाई (हि स)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस बीच लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं।केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि एक, दो, तीन वाली गिनती सीख रही है कांग्रेस अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से। ट्रंप ने 25 बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाक के बीच सीजफायर कराया। कांग्रेस उसी संख्या का रट्टा लगाए है। 25 तक की गिनती सीखकर गांधी परिवार और उसकी जेब में रहने वाली कांग्रेस बल्ले-बल्ले कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन