खुले में मास बिक्री कर रहे दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा में


जौनपुर,24 जुलाई (हि.स.)।श्रावण माह में मांस की दुकानों के खुलने और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके लोग दुकानें खोलकर मांस बेच रहे है । इस मामले में बुधवार को मडियाहूं पुलिस टीम द्वारा श्रावण मास के दौरान खुले में दुकान खोलकर मुर्गा के मांस की बिक्री करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

गुरुवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफाँर्म ट्वीटर पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें शकील पुत्र अजीमुल्ला निवासी भंडारिया टोला पाही कस्बा व थाना मड़ियाहूँ बुधवार को खुले में दुकान खोलकर मुर्गा के मांस की बिक्री कर रहा था। शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव