Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के चेहरा गांव में शुक्रवार दोपहर गंगा में डूबने से एक बुजुर्ग चरवाहे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुमतिया पाली गांव निवासी 65 वर्षीय राम आसरे बिंद पुत्र स्व. रामरूप रोजाना की तरह सुबह मवेशियों को हरा चारा खिलाने के लिए गंगा की तराई की ओर गए थे। लेकिन जब दोपहर दो बजे तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और खोजबीन शुरू की गई।
इसी दौरान चेहरा गांव निवासी एक अन्य चरवाहे बुद्धू यादव ने गंगा में डूबने की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चेहरा गांव के सामने घाट पर गहरे पानी से राम आसरे का शव बरामद किया गया।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा