डॉ. रमा कांत होंगे प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष
डॉ रमा कांत


प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष डॉ. रमा कांत बनेंगे।

यह जानकारी इविवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। डॉ. रमा कांत वर्तमान में प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग में बतौर एसोसिऐट प्रोफेसर कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल आगामी 14 अगस्त से प्रारम्भ होगा। वे दो वर्षों के लिए विभागाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र