बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, हर दिन घट रहा है जल स्तर
बाढ़ की यथा स्थिति जानने के बाद श्रृंगवेरपुर घाट डीएम ने की पूजा अर्चना


प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध संगम नगरी में बाढ़ से कई मोहल्ले एवं गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। गंगा एवं यमुना के कछारी क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। हालांकि हर दिन जल स्तर घट रहा है।

जिला सूचना विभाग द्वारा गुरुवार की सुबह 8 बजे यमुना नदी का जल स्तर नैनी में 61 सेंटीमीटर घट चुका है। वर्तमान में यहां का जलस्तर 80.79 मीटर पर है। जबकि प्रयागराज खतरे का स्तर 84.734 मीटर है।

गंगा नदी के फाफामऊ घाट पर वर्तमान में 80.17 मीटर है। जबकि बीते चौबीस घंटे के दौरान 56 सेन्टीमीटर जल स्तर घट चुका है। इसी तरह बक्शी बांध के पास 80.67 मीटर पर जल स्तर है। जबकि चौबीस घंटे के दौरान 67 सेन्टीमीटर जल स्तर घट चुका है। प्रयागराज से वाराणसी की ओर छतनाग में 80.13 पर जल स्तर है। हालांकि चौबीस घंटे के दौरान 67 सेन्टीमीटर जल स्तर कम हुआ है। गौरतलब है कि यह जल स्तर 79.50 मीटर पर पहुंचने के बाद से दर्ज किया गया है।

बाढ़ को देखते हुए जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार मार्तंड ने बुधवार की देर शाम श्रृंगवेरपुर घाट का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को साफ सफाई का निर्देश दिया। इसके बाद संतों के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल