Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा के पास बुधवार की शाम एक हादसे में दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। दोनों युवक अपने दादा की तेरहवीं का कार्ड बांटकर रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पड़री थाना क्षेत्र के जरहां गांव निवासी 24 वर्षीय कमलेश पाल पुत्र गया पाल और 14 वर्षीय निलेश पाल पुत्र राकेश पाल आपस में चचेरे भाई थे। 16 जुलाई को उनके दादा रामनारायण पाल का निधन हुआ था। उन्ही की तेरहवीं संस्कार का कार्ड लेकर दोनों बरकछा स्थित रिश्तेदारों के यहां गए थे।
शाम को जब दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी बरकछा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी बाइक पीछे से टकरा गई। टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को मंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे।
देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा