Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
18 में से 12 पार्षदाें ने डीसी से मिल जताया अविश्वासफतेहाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा समर्थित चेयरपर्सन को कुर्सी से हटाने को लेकर गुरुवार को 18 में से 12 पार्षद डीसी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे। इन पार्षदों ने डीसी से मुलाकात कर चेयरपर्सन के प्रति अविश्वास जताया और जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर बैठक बुलाने की मांग की। डीसी से मिलने वाले विरोधी पार्षदों में वार्ड नंबर एक से पार्षद राकेश कुमार, वार्ड 2 से पार्षद पूजा भाल सिंह, वार्ड 3 से गौरव शर्मा, वार्ड 4 से सीमा, वार्ड 5 से बिंदर पाल सिहाग, वार्ड 7 से रमेश उर्फ बंटी गढ़वाल, वार्ड 8 से प्रवीण कुमार, वार्ड 9 से बेयंती रानी, वार्ड 13 से सीमा आर्य, वार्ड 15 से मंजू गिल, वार्ड 17 से अनूप कुमार और वार्ड 18 से परमजीत कौर सहित 12 पार्षद शामिल हैं। डीसी से मिलने पहुंचे जिला पार्षद बंटी गढ़वाल, बंटी सिहाग, गौरव शर्मा आदि ने चेयरपर्सन पर विकास कार्य न करवाने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले अढ़ाई सालों से विकास कार्य करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। उनके छोटे-छोटे भी काम भी नहीं हो रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि जब भी वह अपनी समस्या को लेकर चेयरपर्सन से मिलते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। किसानों के लिए मोगे तक नहीं मिल रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें चुनकर जिला परिषद भेजा था लेकिन वह कोई काम नहीं करवा पा रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने चेयरपर्सन को बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही डीसी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाएंगी। बता दें कि फतेहाबाद जिला परिषद में कुल 18 पार्षद है। 14 जनवरी 2023 को वार्ड नंबर 6 से पार्षद बनी सुमन खिचड़ को चेयरपर्सन चुना गया था। 18 में से 10 पार्षदों ने उनका समर्थन किया था। अब जिन पार्षदों में भाजपा समर्थित चेयरपर्सन के खिलाफ मोर्चा खोला है, उनमें पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह बबली व फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम के समर्थक पार्षद भी शामिल हैं। अब सबकी निगाहें बीजेपी हाईकमान पर लगी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा