मध्याह्न भोजन में पौष्टिकता का रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त
मध्याह्न भोजन में पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखें और मनू में हरी सब्जी जरूर दें: उपायुक्त


खूंटी, 25 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना और मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से स्कूली बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, मध्याह्न भोजन और इससे संबंधित एसएमएस भेजने की स्थिति, खाद्यान्न का समय पर उठाव, थाली एवं गिलास की खरीद, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, रसोइयों और सहायिकाओं को मानदेय भुगतान, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित करने सहित अन्‍य योजनाओं की समीक्षा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन में पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखते हुए अनिवार्य रूप से हरी सब्जी और अन्य पोषक आहार का समावेश करने को कहा। साथ ही झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत बच्चों को समय पर पोशाक और पुस्तकें उपलब्ध कराने, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन की गुणवत्ता एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की भी समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने सभी बीईओ, बीआरपी तथा सीआरपी को प्रत्येक माह अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ताकि विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों मे शिक्षकों और एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन, मिड-डे मील की ससमय आपूर्ति, मेन्‍यू के अनुसार भोजन वितरण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिया जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बीईओ, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा