रायपुर : सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह 28 जुलाई से 2 अगस्त तक
रायपुर : सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह 28 जुलाई से 2 अगस्त तक


- नवाचारी कार्यों के लिए अधिकारी तथा फ्रंटलाइन वर्कर होंगे सम्मानित

रायपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। नीति आयोग द्वारा चयनित पिछड़े क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय एवं नवाचारी कार्यों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह‘ के अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2 अगस्त 2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश के आकांक्षी विकासखण्डों में 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा चयनित विकासखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 अधिकारी एवं 10 फ्रंटलाइन वर्कर्स को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक जिले से 10 प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, जिनमें कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

इसी प्रकार 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आकांक्षी विकासखंडों में जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित होंगे, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। नीति आयोग में अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में जिले स्तर पर ‘आकांक्षा हाट‘ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्व-सहायता समूहों, एफपीओ, स्थानीय उत्पादकों व कारीगरों को उनके उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का अवसर मिलेगा। श्रेष्ठ उत्पादकों एवं विक्रेताओं को समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर