Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (हि.स)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक कार से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के नाम प्रसनजीत बर्मन और समीर राय हैं। दोनों कूचबिहार के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सुचना पर बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर स्टेट गेस्ट हाउस के पास महानंदा ब्रिज समीप एक कार को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के बोनट के अंदर से दो पैकेटों से 10-10 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 20 किलो है। जिसके बाद कार के चालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि कूचबिहार से सिलीगुड़ी में गांजा की तस्करी की योजना थी। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार