कुशीनगर में 1.28 करोड़ का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्करों के साथ जानकारी साझा करते एसपी


कुशीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। कुशीनगर जिले की पुलिस को यूपी बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान 1.28 करोड़ मूल्य का 565 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पत्रकारों को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पड़रौना कोतवाली की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पुलिस चौकी बांसी के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक कन्टेनर को रोका। तलाशी में उक्त गांजा पकड़ा गया। तस्करों की पहचान साबिर अंसारी पुत्र ढोड़ा अंसारी व विपिन कुमार पुत्र विश्वनाथ राम थाना चनपटिया बेतिया बिहार के रूप में हुई है। तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने बताया कि तस्करों का संगठित गिरोह है। ये लोग अलग- अलग राज्यों से अवैध गांजा की तस्करी कर ट्रक आदि में छिपाकर बिहार राज्य ले जाते हैं तथा वहां से गांजा को मांग के अनुसार अलग-अलग जगहों पर बेचकर अधिक धन अर्जित करते हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, एसआई रवि भूषण राय ,नागेन्द्र चौहान, हेड कांस्टेबल विजय किशोर सिंह आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता