फतेहाबाद के गांव काताखेड़ी में पानी के 15 अवैध कनेक्शन काटे, लगा रखी थी सब्जी व हरे चारे की फसल
फतेहाबाद। गांव काताखेड़ी में पानी के अवैध कनैक्शन काटते विभाग के कर्मचारी।


फतेहाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आम जन तक पीने का पानी पहुंचने की लिए व पीने की पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। इस अभियान के तहत विभाग की टीम ने गुरूवार को गांव काताखेड़ी में डोर टू डोर चैकिंग अभियान चलाया और पीने के पानी पर लगाए गए सब्जी व हरा चारा के 15 कनेक्शन काटे। इस दौरान मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुरदीप सिंह व पंच भी मौजूद रहे। जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए उनमें हरपाल सिंह, बलबीर सिंह, काला सिंह, गगनदीप, बीटू, राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, गुरदेव, राजकुमार, बक्शी, खुशहाल सिंह, मुख्तयार, मंजीत सिंह, सुखदेव सिंह के नाम शामिल हैं। इस मौके कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश कुमार, बीआरसी मदन सैनी, पंप आपरेटर गुरनाम, सतबीर, कृष्ण कुमार, निर्मल, राजकुमार व सूबे सिंह मौजूद रहे। विभाग के कनिष्ठ अभियंता दुर्गेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त मनदीप कौर के आदेशों की अनुपालन में कार्यकारी अभियंता करणवीर सिंह के आदेशानुसार काताखेड़ी में आज जल संरक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टीम लगाकर घर घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है, उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहें हैं। इसके साथ विभाग उन लोगों की सूची भी तैयार कर रहा है जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जायेंगे ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके इसमें सभी जिला वासी विभाग का सहयोग करे। विभाग के खंड संयोजक मदन लाल ने बताया जिन्होंने पीने के पानी पर हरा चारा सब्जी लगा रखी थी, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटते हुए सब्जी और हरा चारा को भी उखड़वाया गया। गांवों में चैकिंग अभियान के दौरान लोगों की पीने के पानी से संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं को चिह्नित करके तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किसी भी घर को पीने के पानी की कोई दिक्कत न आए। विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर उन घरों को भी चिह्नित करेंगे जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने वाली टेप नहीं लगी हुई, ताकि उन सभी घरों में टेप लगवाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा