वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर
सारे जहां से अच्छा


अभिनेता प्रतीक गांधी को हाल ही में फिल्म 'फुले' में देखा गया था। भले ही 'फुले' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन प्रतीक के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहा। अब प्रतीक गांधी की अगली पेशकश है वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा', जिसका निर्देशन गौरव शुक्ला कर रहे हैं। इस सीरीज में प्रतीक एक बिल्कुल नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। 'सारे जहां से अच्छा' को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले से ही बनी हुई है और अब इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है।

वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, प्रतीक गांधी के पास आपके लिए एक मिशन है! इस थ्रिलर और एक्शन से भरपूर सीरीज में प्रतीक गांधी एक दमदार और नए अवतार में नजर आएंगे। उनके साथ सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।

'सारे जहां से अच्छा' का पहला वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें प्रतीक गांधी का दमदार और धाकड़ लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सीरीज की थीम, इसकी स्टारकास्ट और देशभक्ति से जुड़ा प्लॉट इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देखने के लिए और भी खास बना देता है।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे