बीसलपुर बांध का जलस्तर पिछले 24 घंटों में 10 सेंटीमीटर बढ़ा
टोंक, 16 जुलाई (हि.स.)। जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। बीते 24 घंटों में बांध में जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार
बीसलपुर


टोंक, 16 जुलाई (हि.स.)। जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। बीते 24 घंटों में बांध में जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.22 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। इस आधार पर वर्तमान में बांध लगभग 77 प्रतिशत तक भर चुका है। बांध की सहायक त्रिवेणी नदी में जलस्तर में थोड़ा उतार देखा गया है। बुधवार को त्रिवेणी नदी का जलस्तर 3 मीटर दर्ज किया गया, जो कि मंगलवार की तुलना में 20 सेंटीमीटर कम है। इस मानसून सीजन में बीसलपुर बांध क्षेत्र में अब तक कुल 463 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर