सहकारिता क्षेत्र में वर्षों से जमे हुए मठाधीशों को अब अपने पदों के जाने का सता रहा है डर: मदन राठौड़
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दादिया में 17 जुलाई को आयोजित होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव को लेकर बुधवार को सभा स्थल पर पहुँचकर तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मदन र
सहकारिता क्षेत्र में वर्षों से जमे हुए मठाधीशों को अब अपने पदों के जाने का सता रहा है डर: मदन राठौड़


सहकारिता क्षेत्र में वर्षों से जमे हुए मठाधीशों को अब अपने पदों के जाने का सता रहा है डर: मदन राठौड़


जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दादिया में 17 जुलाई को आयोजित होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव को लेकर बुधवार को सभा स्थल पर पहुँचकर तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मदन राठौड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में वर्षों से जमे हुए मठाधीशों को अब अपने पदों के जाने का डर सता रहा है। राठौड़ ने कहा कि सहकारिता विभाग में कांग्रेस के लोग वर्षों से मठाधीश बनकर बैठे थे, लेकिन अब आम नागरिक भी इस प्रक्रिया में भाग ले रहा है, चुनाव लड़ रहा है, और इससे लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ रही है। इससे सहकारिता क्षेत्र और भी मजबूत होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की जड़ें अब खोखली हो रही हैं। सहकारिता में आमजन की सहभागिता बढने पर कांग्रेस को डर है कि आमजन की भागीदारी से उनका पुराना वर्चस्व टूट जाएगा, इसलिए वे कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार नहीं करते, वे सेवा करते हैं। जनता स्वेच्छा से उनके साथ खड़ी होती है क्योंकि उन्होंने जनाधार को मजबूत किया है। जनता अब मांग नहीं करती, सेवा व विकास देखकर स्वयं समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग का उद्देश्य सबको जोड़ना और सबके लिए काम करना है, इसमें पैक्स , कृषि समितियां, दुग्ध समितियां, कोऑपरेटिव बैंक आदि क्षेत्र शामिल हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अलग प्रदेश की मांग करने वाले बयान पर कहा कि जातिगत आधार पर अलग प्रदेश की मांग करना समाज को तोड़ने वाली प्रवृत्ति है, मांग समग्र समाज के हित में होनी चाहिए। चार राज्यों को तोड़कर नया राज्य बनाना केवल एक कल्पना है, यह संभव नहीं है। प्रदेश की भजनलाल सरकार समग्र विकास के लिए योजनाएं बना रही है, जिससे आमजन सशक्त और समृद्ध हो रहा है। ऐसे में जिनकी राजनीति खत्म हो चुकी है, वे अब जनता के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, लेकिन यह अधिक दिन नहीं चलेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पौधारोपण अभियान को लेकर कहा कि मानसून में पौधों के पनपने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए। प्रदेश में कई सामाजिक संस्थाएं मिलकर सघन पौधारोपण अभियान चला रही है। भाजपा के इस पौधारोपण अभियान से किसी को भी आपत्ति नहीं हो सकती, सभी भाजपा के इस अभियान के साथ जुड़ रहे है और पेड़ लगाकर अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश