Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को मानसरोवर के वार्ड 70 कावेरी पथ, चित्रगुप्त पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रकोष्ठ जयपुर शहर के अध्यक्ष संजय जैन, चैयरमेन पारस जैन, पार्षद रामवतार गुप्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
महापौर डॉ. सौम्या ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है इसलिए मानसून के दौरान हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ग्रेटर निगम सभी जोन कार्यालयों में पौधा वितरण केंद्र बनाया है। अब तक 25000 पौधे पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, समितियों एवं आमजन को वितरित कर हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश