Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नगांव (असम), 16 जुलाई (हि.स.)। बटद्रवा में एक पुलिस कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। मृतक की पहचान रतन मुक्तियार के रूप में हुई है, जो इस समय धिंग थाना में कार्यरत थे।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक कांस्टेबल का शव बटद्रवा थान से महज 100 मीटर की दूरी पर पाया गया। शव के पास एएस 02 एजी 8340 नंबर की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
सूचना मिलते ही बटद्रवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है, जबकि पुलिस ने सभी पहलुओं से मामले की जांच करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश