विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवाड़े की शुरूआत
पलामू, 11 जुलाई (हि.स.)। विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम का उदघाटन मेदिनीनगर सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, एमएमसीएच के प्रिंसिपल
कार्यक्रम का उद्घाटन करती सदर एसडीओ


पलामू, 11 जुलाई (हि.स.)। विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत की गयी।

कार्यक्रम का उदघाटन मेदिनीनगर सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, एमएमसीएच के प्रिंसिपल पीएन महतो, सुपरिटेंडेंट डॉ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मौके पर सिविल सर्जन ने बढती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की और परिवार नियोजन अपनाने पर बल दिया। सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने को लेकर सभी लोगों को अपने-अपने स्तर से जागरूक करने पर बल दिया।

एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट और प्राचार्य ने भी विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत निर्धारित सभी लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में सभी को परिवार नियोजन के उद्देश्य और होने वाले लाभ के विषय पर जानकारी दी गयी।

74 नसबंदी एवं 1104 बंध्याकरण का लक्ष्य

कार्यक्रम में सीएस डॉ अनिल ने बताया कि इस परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 1104 महिलाओं का बंध्याकरण, 74 पुरुषों के नसबंदी, आईयूसीडी इंस्टरशन्स के तहत 2943, अंतरा के 3679, ओसीपी के 44148, छाया के 11773 लक्ष्य रखा गया है। इस तरह सात लाख 94 हज़ार 665 कंडोम वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

मौके पर डीआरसीएचओ, हेल्थ डीपीएम प्रदीप कुमार, सहिया और बड़ी संख्या में एएनएम उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार