जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने सौंपा ज्ञापन
खूंटी, 11 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की। इसका नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप साहू ने किया। मौके पर संगठन के प्रदेश म
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने सौंपा ज्ञापन


खूंटी, 11 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की। इसका नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप साहू ने किया।

मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि भारत ने स्वतंत्रता प्राप्ति के 78 वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, लेकिन अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि इसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।

1952 में विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत करने वाला भारत आज 146 करोड़ से अधिक आबादी के साथ एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है। देश केवल 2.4ः भू-भाग पर विश्व की 17.8ः जनसंख्या का बोझ वहन कर रहा है, जिससे सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय समस्याएं विकराल होती जा रही हैं।

ज्ञापन में चेताया गया कि यदि समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून नहीं लाया गया, तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट पिछले 12 वर्षों से इस मुद्दे को लेकर देश भर में सभाएं, रैलियां, ज्ञापन, पदयात्रा और रथयात्राएं आयोजित कर जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। मौके पर संयोजक ज्योतिष भगत, जय भाला, राजकुमार जायसवाल, प्रहलाद गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, नीरज पाढ़ी, महेंद्र अग्रवाल, संतोष पोद्दार, अभय प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, अजीत राय, संजीव चौरसिया, विजय घोष, राजू गुप्ता, दिलीप गुप्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा