जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी बहुजन समाज पार्टी : धर्मवीर सिंह अशोक
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जिला किश्तवाड़ एवं उधमपुर में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के मौजूदा हालातों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान बहुजन समाज पार्टी
बसपा की बैठक में भाग लेते पारटी नेता


जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जिला किश्तवाड़ एवं उधमपुर में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के मौजूदा हालातों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक, दया चंद तथा बसपा के प्रदेश प्रमुख दर्शन राणा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिला किश्तवाड़ के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार, जिला उधमपुर के श्याम लाल, जोन इंचार्ज डोडा किश्तवाड़ अमित भगत तथा जोन इंचार्ज उधमपुर, रामबन, रियासी मंगलदास के साथ-साथ जिला एवं विधानसभा कमेटी के सदस्य बैठक के दौरान उपस्थित रहे। बैठकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना होगा ताकि जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी बना सके।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आज तक जितनी भी सरकारें रही हैं उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, भारतीय जनता पार्टी तथा पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन राजनीतिक दलों ने हमेशा ही जम्मू कश्मीर में क्षेत्रवाद तथा धर्म की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भी लोगों की उम्मीदो पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। वहीं इस मौके पर केंद्रीय कोऑर्डिनेटर दया चंद की तरफ से भी अपने विचार रखे गए और कहा कि बहुजन समाज पार्टी जम्मू कश्मीर में लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और जम्मू-कश्मीर में जितने भी चुनाव होंगे उनमें पार्टी मजबूती के साथ हिस्सा लेगी।

पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा ने पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की तरफ से लगातार समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान के तहत जम्मू कश्मीर में लाखों लोगों को पार्टी कि सदस्यता दिलाई गई है। बैठक में दोनों ही जिला अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे और जिला स्तर पर पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह