तंत्र-मंत्र से हत्या असंभव, डायन प्रथा अंधविश्वास : आनंद मार्ग प्रचारक संघ
पूर्वी सिंहभूम, 11 जुलाई (हि.स.)। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से शुक्रवार को हितकु पंचायत में तत्व सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सुनील आनंद ने कहा कि तंत्र-मंत्र मानव कल्याण के लिए है, इससे किसी की हत्या नहीं की जा सकती। उन्होंने
डायन प्रथा के विरुद्ध जागरूकता फैलाते सुनील आनंद


पूर्वी सिंहभूम, 11 जुलाई (हि.स.)। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से शुक्रवार को हितकु पंचायत में तत्व सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सुनील आनंद ने कहा कि तंत्र-मंत्र मानव कल्याण के लिए है, इससे किसी की हत्या नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि जो लोग तंत्र-मंत्र से किसी को मारने की सोच रखते हैं, उन्हें मानसिक चिकित्सा की जरूरत है। उन्होंने डायन प्रथा को अर्धविकसित समाज की मानसिक बीमारी बताया और कहा कि समाज अब विकसित हो चुका है।

बलि प्रथा, डायन प्रथा और ओझागुणी जैसे अंधविश्वास से समाज पीढ़ी दर पीढ़ी ग्रसित है। इसे समाप्त करने के लिए शिक्षा प्रणाली में इनके विरोध से संबंधित वैज्ञानिक, व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान को शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि बलि देने से भगवान प्रसन्न नहीं होते, क्योंकि परमात्मा कल्याणमय सत्ता हैं और किसी भी प्राणी की हत्या नहीं चाहते। ओझा-गुणी से डरने की बजाय भक्ति और कीर्तन के माध्यम से आत्मबल बढ़ाना चाहिए। सुनील आनंद ने कहा कि परम पुरुष सभी के कल्याण चाहते हैं, तंत्र-मंत्र से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता। अंधविश्वास से बचकर ही समाज का वास्तविक विकास संभव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक