Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 11 जुलाई (हि.स.)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन सभागार में जनसंख्या स्थिरता अभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरीन ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए छोटा परिवार अत्यंत आवश्यक है। परिवार नियोजन को अपनाना प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी है तथा इसके प्रति समाज में जागरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने जनसंख्या स्थिरता को टिकाऊ विकास का महत्वपूर्ण आधार बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूक करना है। आज के समय में परिवार नियोजन के संसाधनों की जानकारी और उनकी उपलब्धता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसमें 15 चिकित्सक, 1 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 2 स्टाफ नर्स, 22 एएनएम, 5 बीटीटी और 26 सहिया शामिल थीं। सभी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. भारती मिंज, एसीएमओ डॉ. मीणा कलुंडिया, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हांसदा सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबंधक, सहिया समन्वयक, परिवार नियोजन परामर्शदाता ( एसटीटी) एवं अन्य अधिकारी तथा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और समाज में जागरूकता लाने के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक