अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुल्डोजर, खाली कराई गई 25 बीघा जमीन
पीडीए ने सील किया 5 अवैध निर्माण प्रयागराज,11 जुलाई (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पीडीए के प्रवर्तन टीम ने लगभग 25 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी लगाकर जमीदोज किया। इसके साथ ही पांच अव
अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए पीडीए के जेसीबी का छाया चित्र


अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए पीडीए के जेसीबी का छाया चित्र


पीडीए ने सील किया 5 अवैध निर्माण

प्रयागराज,11 जुलाई (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पीडीए के प्रवर्तन टीम ने लगभग 25 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी लगाकर जमीदोज किया। इसके साथ ही पांच अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। यह जानकारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन 2, उप जोन 2 ए के क्षेत्र में स्थित बजहा गांव में लगभग 25 बीघे में बगैर ले आउट एवं बिना मानचित्र पास कराए ही अवैध ढंग से अंजनी यादव एवं लालचंद यादव प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे शुक्रवार को पीडीए के जोन 2 के नेतृत्व में पीडीए प्रवर्तन टीम, अवर अभियन्ता, सुपरवाइजर और एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराने के बाद, चेतावनी दी गई है कि आगे यदि अवैध प्लाटिंग की जाएगी तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

इसी तरह अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीडीए के जोन 3, उप जोन 3 ए, 3 सी, और 3 ई के क्षेत्र में प्रवर्तन टीम, अवर अभियन्ता, सुपरवाइजर के साथ नगर के काटजू बाग कॉलोनी में अवैध रूप से बगैर मानचित्र पास कराए विष्णुकान्त पाण्डेय निर्माण करा रहे थे। उनके निर्माण कार्य को रोकते हुए सील करने की कार्रवाई की गई और मानचित्र पास कराने के लिए कहा गया। इसी मोहल्ले में प्रतिमा यादव पत्नी वीरेन्द्र के निर्माणाधीन मकान को सील किया गया। टीम ने अल्लापुर रामानंद नगर निवासी सोमदेव मिश्रा के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील किया। इसी तरह कीडगंज चौखंडी मोहल्ले में सौरभ मिश्रा और सुरेश चन्द्र जायसवाल के निर्माणाधीन मकान को सील किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल