Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 11 जुलाई (हि.स.)। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के आवास बिष्टुपुर में शुक्रवार को रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन हुआ। सुबह भगवान गणेश और माता अंबिका के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वरुण देवता की स्थापना, मात्रिका पूजन, सूर्यादि नवग्रह, पार्थिवेश्वर महादेव का षोडषोपचार पूजन तथा नमक-चमक रुद्राभिषेक के बाद आरती और पुष्पांजलि दी गई। बेगूसराय से आए गौरीशंकर ठाकुर के निर्देशन में विनोद पांडेय, धनजी पांडेय, धीरज पांडेय, कुंज, घनश्याम , रौशन, कन्हैया पांडेय ने पूजन पूर्ण कराया।
मुख्य यजमान सरयू राय रहे। अन्य यजमानों में आकांक्षा नायर, युगांतर भारती अध्यक्ष अंशुल शरण, पारुल सिंह, रोहेल रंजन शामिल हुए। वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी, कुमुरी विनीत व अनेक शिवभक्तों ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया। रुद्राभिषेक के पश्चात महाप्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जिसमें 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। महाप्रसाद में हाथीकान पूड़ी, आलू-बैगन, आलू-परवल की सब्जी, टमाटर की मीठी चटनी व बुंदिया परोसी गई।
महाप्रसाद पाने वालों में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, नट्टू झा, भाजपा नेता भरत सिंह, नंद जी प्रसाद, टाटा स्टील के अमित सिंह, अधिवक्ता मनोरंजन दास, पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, दीनानाथ सिरका, जय नंदू, राजेश शुक्ला, अमरप्रीत काले, बिनानन्द सिरका,अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह काले, जयनेंदु जी, चंद्रशेखर मिश्रा, आर्टिस्ट हरेन ठाकुर, रामानुज शेखर, दीपांकर कर्मकार, विप्लव रॉय, जयदीप चटर्जी, शुभेंदु बिस्वास, विशेद्र नारायण सिंह व कथक नृत्यांगना मोनिका डे (रांची) शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक