विधायक विजय खेमका ने डीएम से की मुलाकात, पूर्णिया की विकास योजनाओं पर शीघ्र अमल की रखी मांग
पूर्णिया, 11 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने आज जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर शीघ्र अमल की मांग की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्णिया में स्वीकृत अंतरराज्यीय बस टर्मिनल,
जिलाधिकारी से मिलते विधायक विधायक


पूर्णिया, 11 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने आज जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर शीघ्र अमल की मांग की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्णिया में स्वीकृत अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रंगभूमि मैदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा तारामंडल (प्लैनेटोरियम) का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाए।

विधायक ने निर्माणाधीन खादी मॉल के कार्य में तेजी लाने तथा पुराना बस स्टैंड के जिर्णोद्धार की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की बात रखी। साथ ही, रानीपतरा और अब्दुल्लानगर में स्वीकृत दो पावर सब स्टेशन (PSS) के लिए चिन्हित स्थलों पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध किया।

प्राचीन जगरनाथ मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु पर्यटन विभाग को शीघ्र स्थल जाँच रिपोर्ट भेजने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया।

गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।

राजीगंज पंचायत अंतर्गत टेंटगामा गांव में हाल ही में हुई दुःखद घटना पर विधायक खेमका ने पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

उन्होंने आशा जताई कि डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में पूर्णिया का विकास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ेगा और आम जनता को समय पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह