लखपति महिला पहल‘ क्षेत्रीय कार्यशाला का आज अंतिम दिन
रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)।’लखपति महिला पहल‘ क्षेत्रीय कार्यशाला का आज अंतिम दिन है। विभाग के अधिकारी सेरीखेड़ी स्थित महिला स्व-सहायता समूह के कार्यस्थल पहुँचेंगे। जहां वे महिलाओं की कार्यपद्धति देखेंगे। इस दौरान स्व-सहायता की महिलायें अपनी कहानियाँ सा
लखपति दीदी बनाने की दिशा में” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारंभ


रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)।’लखपति महिला पहल‘ क्षेत्रीय कार्यशाला का आज अंतिम दिन है। विभाग के अधिकारी सेरीखेड़ी स्थित महिला स्व-सहायता समूह के कार्यस्थल पहुँचेंगे। जहां वे महिलाओं की कार्यपद्धति देखेंगे। इस दौरान स्व-सहायता की महिलायें अपनी कहानियाँ साझा करेंगी।

उल्लेखनीय है कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौ जुलाई से 11 जुलाई तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला ज़ोन-5 के अंतर्गत आने वाले छह राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए आयोजित की जा रही है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन करोड़ “लखपति दीदियों” को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में एनआरएलएम राज्यों के साथ मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं और लखपति महिला पहल न केवल महिला सशक्तिकरण बल्कि विकसित भारत की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इन लखपति महिलाओं को सफल उद्यमी के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने महिला उद्यमिता के लिए पंजीयन, वित्तीय सहयोग और कौशल विकास जैसे पहलुओं को महत्वपूर्ण बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा