Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। बराक घाटी की संपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने को लेकर शुक्रवार को असम सरकार की कैबिनेट मंत्री नंदिता गार्लोसा की अध्यक्षता में बराक घाटी विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में बराक घाटी की संपर्क व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से लामडिंग डिवीजन के अंतर्गत लामडिंग-बदरपुर रेल मार्ग पर आए भूस्खलन की मरम्मत की स्थिति, बार-बार हो रहे भूस्खलन की रोकथाम की व्यवस्था, सिलचर-गुवाहाटी के बीच नियमित यात्री ट्रेन सेवा, विभिन्न ट्रेनों की समय-सारणी को सामान्य करने, डिमा हसाओ जिले के जतिंगा से हरंगाजा तक यातायात की स्थिति और सड़क की नियमित मरम्मत, जतिंगा से हरंगाजा के बीच निर्माणाधीन ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की प्रगति और गेमन पुल की मरम्मत के कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई।
इस बैठक में बराक घाटी विकास विभाग के सचिव आदिल खान, उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे के एजीएम वीर भद्र विश्वकर्मा, सीटीई एनईआर के योगेश वर्मा, एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक रितेन कुमार सिंह, वरिष्ठ निदेशक सुरज कुमार, एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर तुषार पी. विश्वास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश