खैरखां से संतोष एवं हलहलिया से शंकर सरपंच पद के लिए निर्वाचित,जीत पर समर्थकों ने मनाया जश्न
अररिया 11 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के दो पंचायतों में हुई सरपंच पद के उपचुनाव का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को हुआ। खैरखां पंचायत से संतोष कुमार सिंह ने 327 वोट से जीत दर्ज की, वहीं हलहलिया पंचायत से शंकर ऋषिदेव 662 वोट से विज
अररिया फोटो:जीत का जश्न मनाते समर्थक


अररिया 11 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के दो पंचायतों में हुई सरपंच पद के उपचुनाव का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को हुआ। खैरखां पंचायत से संतोष कुमार सिंह ने 327 वोट से जीत दर्ज की, वहीं हलहलिया पंचायत से शंकर ऋषिदेव 662 वोट से विजय घोषित किए गए। खैरखां पंचायत में संतोष कुमार सिंह को 2284 मत ,राजकुमार को 1957 मत, राजेंद्र बैठा को 82 मत एवं शिवानंद ततमा को 79 मत प्राप्त हुए। इस तरह संतोष ने राजकुमार को 327 मतों से पराजित किया। वहीं हलहलिया पंचायत में शंकर ऋषिदेव को 1432 मत, अमर मेहता को 770 मत एवं अजीत कुमार को 595 मत प्राप्त हुए। जिसमें शंकर ऋषिदेव ने अमर मेहता को 662 वोट से पराजित किया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दोनों ही विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया ।

इस मौके पर बीडियो के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि रंजन कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर ,नप के ईओ सूर्यानन्द सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।पर्यवेक्षक की भूमिका में जिला शिक्षा पदाधिकारी कटिहार अमित कुमार मौजूद थे।

जीत के बाद मतगणना हॉल से बाहर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया और पटाखे फोड़कर जीत की खुशी को सेलिब्रेट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर