Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- समाजिक-आर्थिक प्रगति में सहकारिता की भूमिका अहम: मंत्री जोगेन मोहन
गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित कृषक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में शुक्रवार को असम सरकार के सहकारिता विभाग की ओर से केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर का उद्देश्य सहकारी समितियों के बीच समन्वय बढ़ाना, जागरूकता पैदा करना और राष्ट्रीय आर्थिक क्षमता, समानता एवं वैश्विक शांति के आदर्श को आगे बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री योगेन मोहन द्वारा सहकारिता ध्वज फहराकर की गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र समाज की सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए एक मजबूत स्तंभ है और यह राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मंत्री मोहन ने बताया कि असम में वर्तमान में लगभग 11 हजार पंजीकृत सहकारी समितियां सक्रिय हैं, जो राज्य के 30 लाख से अधिक सदस्यों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रभावी पहलों के माध्यम से सहकारिता क्षेत्र को एक नया और बेहतर मार्ग मिल रहा है।
इस अवसर पर असम सरकार के सहकारिता विभाग के सचिव अनंत लाल ज्ञानी, नाबार्ड के महाप्रबंधक लोकेल दास समेत सहकारिता विभाग के अधिकारी, विभिन्न सहकारी समितियों के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश