Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने आज श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में एक प्रारंभिक बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने की और इसमें सदस्य चौधरी मोहम्मद अकरम, जावेद अहमद मिरचल, हिलाल अकबर लोन, इफ्तिकार अहमद, मियां मेहर अली, मोहन लाल, सुनील भारद्वाज और शगुन परिहार शामिल हुए।
विधानसभा सचिव मनोज कुमार पंडिता ने बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। अपने उद्घाटन भाषण में अध्यक्ष ने इस बात पर ज़ोर दिया कि समिति समय-समय पर सदन में मंत्रियों द्वारा दिए गए आश्वासनों, वादों और वचनों की जाँच करेगी। उन्होंने कहा कि समिति उनके कार्यान्वयन की सीमा का भी आकलन करेगी और यह भी देखेगी कि क्या वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए गए हैं।
उन्होंने सरकार को जवाबदेह बनाने और शासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में समिति की भूमिका के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावी कार्य की पर्याप्त गुंजाइश है और सदन में दिए गए सभी आश्वासनों पर नज़र रखने और उन्हें पूरा करने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएँगी। समिति ने ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए लंबित आश्वासनों की विभागवार समीक्षा करने का संकल्प लिया।
उन्होंने सभी सदस्यों से समिति के कामकाज में पूर्ण सहयोग देने और रचनात्मक योगदान देने का आग्रह किया, जिससे यह सुनिश्चित करने में एक सक्षम भूमिका निभाई जा सके कि सदस्यों से की गई सरकारी प्रतिबद्धताओं को निर्बाध रूप से पूरा किया जाए। बैठक के दौरान सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव साझा किए और समिति के विचारार्थ सार्वजनिक महत्व के कई मुद्दे उठाए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह