Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 11 जुलाई (हि.स.)। बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारकों को आज 1100 की बढ़ी हुई राशि दी गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा ने पटना स्थित संकल्प भवन से डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारकों के खाते में कुल 1227.27 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।
इस अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने बड़ी संख्या में उपस्थित लाभार्थियों, विशेषकर बुजुर्ग अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
विधायक खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना सरकार की संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 36 हजार से अधिक वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को इस बढ़ी हुई राशि का सीधा लाभ मिला है।
विधायक खेमका ने कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से यह भी अपील की कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में सक्रिय भागीदारी निभाएं और बीएलओ को फार्म देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह