समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जनपद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यूसीसी को हरिद्वार जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने और इ
बैठक लेते हुए सीडीओ


हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जनपद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यूसीसी को हरिद्वार जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक रणनीति तैयार करना था।

बैठक के दौरान, सीडीओ ने सभी विभागों को पंजीकरण के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का शीघ्र पंजीकरण पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक अधिकारी को अपने ग्राम स्तरीय कार्मिकों के माध्यम से एक सघन रणनीति बनाकर जनजागरूकता सुनिश्चित करनी होगी और पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीकरण से वंचित न रहे।

सीडीओ ने इस अभियान में विभिन्न सामुदायिक समूहों को शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों, मत्स्य समितियों, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और स्कूलों के माध्यम से पंजीकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उपश्रमायुक्त को अपने स्तर से पंजीकृत श्रमिकों के बीच यूसीसी का प्रचार-प्रसार करते हुए पंजीकरण हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया, जिससे श्रमिक वर्ग भी इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बन सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में डीपीआरओ, पीडी, डीडीओ, सीईओ, सीएओ और एसीएमओ सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समान नागरिक संहिता का क्रियान्वयन सुचारू और सफल हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला