Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने 2027 में होने वाले कुंभ मेले और हर की पौड़ी कॉरिडोर के लिए उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की कार्य समिति की बैठक आयोजित की।
बैठक में हरिद्वार के सुगम मोबिलिटी प्लान, सौंदर्यीकरण, सैनिटेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, तीर्थयात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग, सती कुंड विकास, 10 जंक्शनों का ज्यामितीय सुधार, मल्टी-मॉडल टूरिज्म, सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चंडी देवी, मनसा देवी, माया देवी और विलकेश्वर मंदिर के विकास कार्यों समेत अन्य पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, दक्ष मंदिर, हर की पैड़ी, भारत माता मंदिर, दक्षिणेश्वर काली इत्यादि हरिद्वार के मुख्य धार्मिक केंद्रों का पेडेस्ट्रियन वे सर्किट प्लान बनाएं। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों का पैदल मार्ग ऐसा हो, जिसमें उनको कहीं पर भी थोड़े समय के लिए भी रुकना ना पड़े , कोई भी अवरोध ना हो। उन्होंने मेलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, संबंधित कंसल्टेंट एजेंसी और संबंधित स्टेकहोल्डर को आपसी समन्वय से 15 दिवस के भीतर इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने मेला अधिकारी, पुलिस विभाग, स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरकी पैड़ी का आरती पॉइंट सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाला स्थान रहता है तथा यहां पर क्राउड मैनेजमेंट करना सबसे बड़ी चुनौती भी रहती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों की निकासी एवं आगमन के लिए व्यवस्थित प्लान बनाएं ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव एलएल फैनई व आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश कुमार झा, दिलीप जावलकर व डॉ. पंकज कुमार पांडेय, विशेष सचिव अजय मिश्रा, कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार सोनिका सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला