हिंदी फिल्मों के ‘प्रलयनाथ गैंडा स्वामी’ ने किए नयना देवी व कैंची धाम के दर्शन
नैनीताल, 10 जुलाई (हि.स.)। सुप्रसिद्ध हिंदी फिल्म तिरंगा में ‘प्रलयनाथ गैंडा स्वामी’ का प्रसिद्ध किरदार निभाने वाले चरित्र अभिनेत्रा दीपक शिरके आज नैनीताल पहुंचे और कैंची धाम के साथ पहली बार नैनीताल की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में दर्शन कि
नयना देवी मंदिर और कैंची धाम में अभिनेता दीपक शिरके।


नैनीताल, 10 जुलाई (हि.स.)। सुप्रसिद्ध हिंदी फिल्म तिरंगा में ‘प्रलयनाथ गैंडा स्वामी’ का प्रसिद्ध किरदार निभाने वाले चरित्र अभिनेत्रा दीपक शिरके आज नैनीताल पहुंचे और कैंची धाम के साथ पहली बार नैनीताल की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में दर्शन किये और शीश नवाये। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी गार्गी शिरके भी मौजूद रहीं।

मूलतः मराठी रंगमंच के 68 वर्षीय कलाकार शिरके ने बताया कि भले ही वह परदे पर खलनायक नजर आते हों, लेकिन वह बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और विशेषकर उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल के आध्यात्मिक स्थलों पर बड़ी आस्था रखते हैं। वह कई बार कैंची धाम आ चुके हैं, लेकिन नयना देवी मंदिर आने का यह पहला अवसर था। इससे पूर्व वह जून 2023 में पत्नी के साथ जागेश्वर धाम के दर्शन करने भी यहां आ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इन दिनों वह देश के विभाजन की विभीषिका पर आधारित अपनी नई फिल्म ‘’तिलकधारी पाकिस्तानी की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली में हैं और वहीं से समय निकालकर यहां दर्शनों के लिये पहुंचे। इस फिल्म में वह नायिका के पिता की भूमिका में हैं। तिरंगा के साथ अग्निपथ, बॉम्बे टू गोआ, चालबाज व वीर सहित 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके दीपक ने उत्तराखंड को प्राकृतिक रूप से फिल्मांकन के लिए बेहद उपयुक्त बताया और विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र सिनेमा के मानचित्र पर बड़ी पहचान बनाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां के लोग सरल, सहयोगी और आत्मीय हैं। वहीं ओटीटी पर उन्होंने टिप्पणी की कि यह क्षेत्र अभी भी एक खास वर्ग के दर्शकों तक सीमित है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय सिनेमा में पारिवारिक फिल्मों का दौर फिर लौटेगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। दर्शन और भ्रमण के पश्चात वह परिवार सहित बरेली लौट गये।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी