Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 10 जुलाई (हि.स.)। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। हालांकि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की फाइनल सूची शुक्रवार को ही स्पष्ट हो पाएगी लेकिन प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
गुरुवार को जिला पंचायत धौलकंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र भंडारी ने जिला पंचायत कोट की धौलकुंडी की सीट पर आज कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीपेंद्र भंडारी ने सितोन्स्यूं के थमाना, क्वीराली, पंवाई, सिमली, ढनकुर, चमोली, पालोटा आदि गावों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। कहा कि जीत के बाद क्षेत्र में बुनियादों सुविधाओं को जुटाने के साथ ही हर समस्या को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।
कहा कि बीते पांच सालों से क्षेत्र में रूक हुए विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिंगवाल, कैलाश बिष्ट, जीतेंद्र रावत, नरेश सिंह, अनिल कुमार, राजेंद्र बिष्ट, मेहरबार सिंह पंवार आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह