Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ,08 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लक्ष्मण नगर (लखनऊ पश्चिम भाग) की ओर से रविवार को ठाकुरगंज स्थित ब्राइट कैरियर इंटर कॉलेज के सभागार में हिन्दू साम्राज्योत्सव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर महंत हरिप्रकाश महाराज ने की।
समारोह में मुख्य वक्ता प्रान्त के विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की थी। शिवाजी महाराज के चरित्र, शौर्य, नीति निपुणता और हिन्दू स्वाभिमान की प्रतिष्ठा पर प्रभावी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम स्थल राष्ट्रध्वज, भगवा पताकाओं एवं सजावटी तत्वों से देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था। इस पावन अवसर पर राष्ट्रभक्ति, संगठन निष्ठा, सामाजिक समरसता तथा हिन्दू गौरव के नवचेतन संकल्पों को पुनः जाग्रत करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में नगर के सभी विभागों से प्रमुख स्वयंसेवकों, प्रबुद्ध नागरिकों, मातृशक्ति एवं युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन