मणिपुर हिंसा मामला : अरंबई टेंगगोल के सदस्य कन्हन सिंह को सीबीआई ने दबाेचा
सीबीआई


इंफाल, 8 जून (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की गुवाहाटी स्थित एंटी-करप्शन ब्रांच ने अरंबई टेंगगोल (एटी) के सदस्य कन्हन सिंह को शनिवार को इंफाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह 2023 में मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था।

सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कन्हन सिंह की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिवारजनों को दे दी गई है। गिरफ्तारी के बाद उसे इंफाल से गुवाहाटी लाया गया है, जहां उसे पुलिस रिमांड के लिए सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अरंबई टेंगगोल मणिपुर में सक्रिय एक संगठन है, जिस पर राज्य में हिंसा फैलाने के आरोप लगते रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश