बनियाडीह में बीड़ी पता के खलिहान में लगाई आग, पुलिस जांच में जुटी
खलिहान


चतरा, 8 जून (हि.स.)। कुंदा थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के ताली गांव में अज्ञात अपराध कर्मियों ने बीड़ी पत्ता के खलिहान में आग लगा दी। पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। ग्रामीण इसे नक्सली वारदात बता रहे हैं। डालटेनगंज निवासी बिनोद पांडेय के द्वारा बीड़ी पता का खलिहान चलाया जा रहा था।

मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रिंस कुमार आज बनियाडीह ताली गांव पहुंच कर मामले की जांच की। किसी ने केंदू पत्ता के बंडल में आग लगा दी थी। इससे संवेदक को नुकसान पहुंचा। पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान में जुट गई है। अब तक किसी ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी