एमएमसीएच की हर सुविधा का लाभ रोगियों को मिले यह सुनिश्चित हो: आयुक्त
निरीक्षण करते आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा


पलामू, 5 जून (हि.स.)। पलामू प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरूवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व उन्होंने अधीक्षक कार्यालय में मेदिनीराय मेडिकल कालेज और अस्पताल के प्राचार्य, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, अधीक्षक, डीपीएम, हॉस्पिटल मैनेजर के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई, जांच की जानकारी ली। विभिन्न वार्डों-विभागों की गहणता से निरीक्षण किया और वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका सभी ख्याल रखें। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का लाभ आम व्यक्तियों-मरीजों को देने का निर्देश दिया।

उन्होंने मेडाल जांच केन्द्र के रक्त जांच केन्द्र, एक्स-रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड केन्द्र आदि का भी निरीक्षण किया। समयबद्धता के साथ रिपोर्ट देने का निदेश दिया, ताकि जांच लंबित रहने से मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो तथा मरीजों का ससमय इलाज संभव हो सके।

आयुक्त ने नेत्र ओपीडी में अपना नेत्र जांच भी करायी। उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने भी आंख जांच करवायी।

उन्होंने गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत चेटे गमहरिया निवासी कोरवा जनजाति की बेलवंती देवी से एवं अन्य मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। बेलवंती की डिलेवरी हुआ है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आयुक्त ने एसएनसीयू में एडमिट नवजात बच्चों को भी देखा।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य पी.एन महतो, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल सिंह, अधीक्षक डॉ. अजय कुमार, डॉ. आरके रंजन, डीपीएम, हॉस्पिटल मैनेजर सुनीत श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार