13 साल की मासूम बच्ची का शारीरिक शोषण करने वाला आराेपित गिरफ्तार
फाईल फाेटाे आराेपित गिरफ्तार


कोंडागांव, 5 जून (हि.स.)। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आरोपित श्यामलाल सेन (उम्र 53 वर्ष) ने 13 साल की मासूम बच्ची का शारीरिक शोषण किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित श्यामलाल सेन ने मासूम को जान से मारने की धमकी देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन अनाचार किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित श्यामलाल सेन को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज गुरूवार काे उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और लोग आरोपित को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पास्काे एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्हाेंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे