Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सूरजपुर, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बद्रिकाश्रम में आज गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने गौठान चारागाह परिसर में वृक्षारोपण करते हुए ग्रामीणों को मोर गांव, मोर पानी अभियान की शपथ दिलाई।
विधायक मरावी ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए प्रत्येक घर में श्रमदान से रिचार्ज पिट निर्माण की अपील की। उन्होंने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए जिसमें सभी ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक संचालक उद्यान, पीओ नरेगा, तकनीकी सहायक, उद्यान विभाग के कर्मचारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक सहित एनआरएलएम से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय