Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 4 जून (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही समाहरणालय परिसर में समुचित साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त बुधवार को विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही थीं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, समय पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति, तथा कार्यों के संचालन की गुणवत्ता का गहनता से अवलोकन किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामान्य शाखा, निर्वाचन शाखा, कोषागार, खेल विभाग, योजना विभाग, पंचायतीराज विभाग, परिवहन विभाग, सांख्यिकीय विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, एनआईसी, झारनेट सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने जन शिकायतों के त्वरित समाधान कें लिए समाहरणालय परिसर में जन शिकायत कोषांग कक्ष के नियमित संचालन का निर्देश भी जारी किया। उन्होंने आपूर्ति विभाग से संबंधित आमजनों की समस्याओं के समाधान को और अधिक सरल एवं सुलभ बनाने के लिए विभाग को समाहरणालय परिसर के निचले तल्ले में स्थानांतरित किए जाने का निर्देश दिया, ताकि नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता नागरिकों को बेहतर और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है, और इसके लिए कार्यालयों मेें अनुशासन एवं जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा