Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 04 जून (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों की सुविधा में सुधार और बेहतर समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए अपने नेटवर्क में चयनित स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के समय में संशोधन किया है। संशोधित समय-सारिणी विभिन्न चरणों में 5 जून से एक ट्रेन, 6 जून से दो ट्रेनों और 7 जून से शेष 11 ट्रेनों के लिए लागू की जाएगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर सर्मा ने आज बताया है कि 5 जून से प्रभावी में ट्रेन संख्या 13169 (सियालदह-सहरसा) हाटे बाजारे एक्सप्रेस कई स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी। ट्रेन अब एकलाखी में 04:55 बजे पहुंचकर 04:57 बजे रवाना होगी। समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा और कटिहार स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह के बदलाव किए गए हैं, जिनके समय में मौजूदा समय-सारणी की तुलना में लगभग 8 से 15 मिनट पहले की गई है।
6 जून से प्रभावी ट्रेन संख्या 13159 (कोलकाता-जोगबनी) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15961 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार चलेगी। ट्रेन संख्या 13159 के लिए, समसी में आगमन और प्रस्थान अब क्रमशः 05:23 बजे और 05:25 बजे होगा, जबकि हरिश्चंद्रपुर में, संशोधित समय 05:50 बजे और 05:52 बजे होगा, जो दोनों स्टेशनों पर पिछले समय-सारणी से 10 मिनट पहले है।
7 जून से प्रभावी शेष 11 ट्रेनें नई समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।
ट्रेन संख्या 15721 (दीघा - न्यू जलपाईगुड़ी) पहाड़िया एक्सप्रेस अब बारसोई में 05:15 बजे पहुंचेगी और 05:17 बजे रवाना होगी। किशनगंज में, संशोधित आगमन और प्रस्थान समय क्रमशः 06:10 बजे और 06:12 बजे होगा। ट्रेन संख्या 12343 (सियालदह - हल्दीबाड़ी) दार्जिलिंग मेल किशनगंज 06:15 बजे पहुंचेगी और 06:17 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 07:50 बजे पहुंचेगी और 08:05 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 13163 (सियालदह-सहरसा) हाटे बजारे एक्सप्रेस का एकलाखी, समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा और कटिहार स्टेशनों पर भी समय-सारणी में संशोधन किया गया है।
निम्नलिखित ट्रेनों के संबंधित स्टेशनों पर भी समय संशोधित किया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 13147 (सियालदह-बामनहाट) उत्तरबंग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13149 (सियालदह-अलीपुरद्वार) कंचनकन्या एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15724 (सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी) इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15657 (दिल्ली - कामाख्या) ब्रह्मपुत्र मेल, ट्रेन संख्या 15959 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13145 (कोलकाता-राधिकापुर) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12041 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13148 (बामनहाट-सियालदह) शामिल है। उदाहरण स्वरूप ट्रेन संख्या 15724 (सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी) इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सालमारी 22:08 बजे पहुंचेगी और 22:10 बजे प्रस्थान करेगी (पूर्व में 22:30 बजे और 22:32 बजे) और ट्रेन संख्या 13145 (कोलकाता - राधिकापुर) एक्सप्रेस अब बारसोई से 04:23 बजे के बजाय 04:13 बजे रवाना होगी। 7 जून 2025 से कटिहार मंडल में चलने वाली इन ट्रेनों की गति 8 से 45 मिनट तक पहले की गई है, जिससे समय की पाबंदी में सुधार होने के साथ-साथ यात्रियों के लिए कुल यात्रा समय में बचत भी होगा।
निरंतर बुनियादी संरचना में सुधार के साथ, पूसीरे ने ट्रेन की गति और परिचालन दक्षता में वृद्धि की है, जिससे यात्रियों के लिए अधिक तेज, सुरक्षित और समयपाबंद पर यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर वास्तविक समय के आधार पर ट्रेन की स्थिति और समय-सारिणी की जांच कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश