Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 27 जून (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट पुलिस ने आज शुक्रवार काे एपीके फाईल के द्वारा ई-मेल हैक कर खाते से रकम उड़ाने वाले सायबर अपराधी गैंग के 3 शातिर आरोपित को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में अब्दुल मजीद निवासी ग्राम पोखरिया नारायणपुर थाना नारायणपुर जिल जामताड़ा झारखण्ड, कार्तिकेय राय उर्फ सत्यम निवसी ग्राम भगवतीपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, हाल मुकाम स्वाति नगर महाराष्ट्र, एवं संतोष कुमार निवासी ग्राम ठेकमा बजार आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल मुकाम बीआर. नगर टाटा पावर मकान नम्बर 4 महाराष्ट्र काे बस्तर पुलिस ने मुम्बई तथा जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया। आराेपितों के कब्जे से मोबाईल सात, सिम पांच, एटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड 14, पेन कार्ड दो, आधार कार्ड चार, चेक बुक आठ, नकदी रकम 26800 रूपये, बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट स्कैनर (थम मशीन) एक, एटीम स्वेप मशीन एक, पासबुक तीन बरामद कर ली गई । गिरफ्तार तीनाें आराेपितों काे आज जगदलपुर लेकर पहुंचने के बाद थाना बोधघाट में कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित अमलेश कुमार निवासी नयामुंडा तिरंगा चौक जगदलपुर ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 21 जनवरी 2025 को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर 2268318000 से लोन के लिए फोन आया जिसे उसने नहीं चाहिए कह कर मना कर दिया था । उसी दिन शाम काे एक्सिस बैंक से उसके मोबाईल नंबर 8825342459 में ओटीपी आना चालू हुआ और उनके खाता क्र. 917010042166632 से 500, चार लाख , 500 एवं तीन 40 हजार रूपये का ट्रांसफर होने का मैसेज आया जिसे पता करने एक्सिस बैंक जाने पर पता चला कि मेरे खाता में 21 जनवरी 2025 नेट बैकिंग के माध्यम से सात लाख 33 हजार 013 रूपये ऋण लिया गया है। जबकि पीड़ित द्वारा किसी भी प्रकार का लोन के लिये एप्लाई नहीं किया गया है।
बैंक का स्टेटमैंट देखने पर पता चला कि उनके मेल आईडी को चेंज कर उसका दुरूपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नेट बैकिंग के माध्यम से 73 लाख 33 हजार 013 रूपये ऋण लेकर अन्य खाता में ट्रासफर करने की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट जगदलपुर में अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 318(4) बीएनएस, 66(डी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विभिन्न बैंको से जानकारी लिया गया विवेचना के तकनिकी जॉच के दौरान कुछ आरोपितों को चिन्हांकित किया गया तथा निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुम्बई एवं जामताड़ा, झारखण्ड रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपितों की रैकी कर उनके घर एवं किराये के मकान से कार्तिकेय राय उर्फ सत्यम, संतोष कुमार, अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों के स्थान की तलाशी लेने पर इनके पास से अधिक मात्रा में पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुये । पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा अपने परिचितों के नाम से खोले गये बैंक खातो में पीड़ित का धन स्थानांतरित कर उपभोग करना स्वीकार किया गया। आरोपितों से जब्त किये गये मोबाईल, बैंक खाता संबंधित दस्तावेज की जंच एवं पूछ-ताछ करने पर आरोपितों द्वारा 116 से अधिक फर्जी खाता खुलवाकर कुल एक करोड़ 15 लाख 77 हजार 005 रूपये सायबर अपराध करना पाया गया। गिरफ्तार आराेपितों के विरुद्ध सायबर फ्रॅाड की कुल 46 शिकायत दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे