Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 27 जून (हि.स.)। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के डुमरडीहा गांव के रहने वाले एक युवक की तिलैया डैम में नहाने के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सन्नी कुमार यादव पिता संजय यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सन्नी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार को तिलैया डैम घूमने गया हुआ था। डैम पहुंचने के पश्चात वहां पर डैम के किनारे खड़े वोट को खाली देखकर वे लोग उसमें सवार हो गए और वोट को लेकर किनारे से लगभग 50 फ़ीट की दूरी पर डैम के बीच में चले गए। वहां पहुंचकर तीनों दोस्त सेल्फी लेने लगे। इसी क्रम में वोट अनियंत्रित हो गई और सन्नी वोट से नीचे डैम में जा गिरा।
इसके पश्चात बाकी के दोनों दोस्त वोट को लेकर किनारे आए और आसपास के ग्रामीणों और नाविकों को इसकी सूचना दी। इसके पश्चात नाविक की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात शव को बाहर निकाला जा सका। इधर घटना की सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पाकर तिलैया डैम ओपी प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सन्नी के शव को डैम से निकलने के पश्चात आनन फानन में सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सन्नी मूल रूप से डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही गांव का रहने वाला था। वह डुमरडीहा गांव में अपनी नानी के यहां रहकर पढ़ाई करता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर